Wed,
17 Dec, 2025
राज्य
Updated Tue, 30 Mar 2021 7:44 IST
इंदौर: इंदौर में चल रही साजिद लोदी टेनिस एकेडमी को देश में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। इस एकेडमी से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार हुए हैं। इसीलिए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) की रेटिंग में साजिद लोदी एकेडमी को 4.7 स्टार रेटिंग मिली है, जो देश में सबसे ज्यादा है।
साजिद लोदी के मार्गदर्शन में महक जैन, डेनिम यादव, नील गरुड और टेरेंस प्राहिल जैसे खिलाड़ियों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय हार्डकोर्ट महिला टेनिस चैंपियन श्रीवल्ली रश्मिका भी कई वर्षों तक इंदौर टेनिस क्लब में साजिद लोदी से ही टेनिस के गुर सिखी हैं।
साजिद लोदी इंदौर टेनिस क्लब के अलावा डेली कालेज में भी प्रतिभाओं को तराशते हैं। साजिद ने बताया कि हम खिलाड़ियों की फिजियोथेरेपी के शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देते हैं। साथ ही न्यूट्रीशियन पर भी काम करते हैं। इस सफलता के पीछे इंदौर में मौजूद बेहतर आधारभूत संरचना और टीम वर्क हैं। खिलाड़ियों ने आइटीसी में एआइटीए के महासचिव अनिल धूपर की मौजूदगी में जश्न मनाया। धूपर ने खिलाड़ियों और कोचों की मौजूदगी में साजिद का सम्मान किया।







