• Wed, 17 Dec, 2025
तमिलनाडु चुनाव 2021: राहुल गांधी का एआईएडीएमके पर प्रहार, कहा- पीएम मोदी के चरणों में CM पलानीस्वामी का झुकना अच्छा नहीं लगता

राज्य

Updated Sun, 28 Mar 2021 12:28 IST

तमिलनाडु चुनाव 2021: राहुल गांधी का एआईएडीएमके पर प्रहार, कहा- पीएम मोदी के चरणों में CM पलानीस्वामी का झुकना अच्छा नहीं लगता

चेन्नई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा और एआईएडीएमके पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी (Tamil Nadu CM Edappadi K. Palaniswami) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरण छूते हुए देखते हैं, तो उन्हें बुरा लगता है. राहुल ने कहा, 'मैं जब यह देखता हूं कि तमिलनाडु के सीएम को प्रधानमंत्री कंट्रोल कर रहे हैं और वे चुपचाप पीएम के पांव छू रहे हैं, तो मैं इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं. अमित शाह के सामने तमिलनाडु के सीएम झुकना नहीं चाहते, लेकिन अपने किए भ्रष्टाचार की वजह से वे ऐसा करने के लिए मजबूर हैं.'

चेन्नई के शास्त्री नगर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'मैंने एक निर्वाचित प्रतिनिधि की तस्वीर देखी, जिसमें वे अमित शाह के पांव छू रहे थे. ऐसा रिश्ता सिर्फ भाजपा में ही संभव है जहां आपको पार्टी नेताओं के पांव छूने पड़ते हैं. नरेंद्र मोदी या अमित शाह के आगे झुकना पड़ता है.'

 

इसके साथ ही राहुल ने तमिल भाषा को अपने लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि दूसरी भाषाओं की तरह यह भाषा भी उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा भारत नहीं चाहिए जहां एक भाषा दूसरी भाषा से ज्यादा सर्वोपरी हो. जहां एक परंपरा दूसरी परंपरा से ज्यादा सर्वोपरी हो. मेरे लिए तमिल भाषा उतनी ही महत्तवपूर्ण है जितनी महत्तवपूर्ण अन्य भाषाएं हैं."

 

गौरतलब है कि तमिलनाडु के सभी 38 जिलों की 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने (Tamil Nadu Assembly Elections 2021) हैं, जबकि मतों की गिनती 2 मई को होगी.

 

Latest news