राज्य
Updated Tue, 25 May 2021 17:59 IST
नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवम सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
कोसीकलां। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत हाल ही में हुए चुनावों के क्रम में विकास खंड नंदगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहाना के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एवम सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत बरहाना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चुनाव अधिकारी अजय कुमार द्वारा ग्राम प्रधान कपूर सिंह एवम सदस्य नरेश कुमार मैथिल को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। उन्हें भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा को बनाते हुए सर्व समाज के कार्यों को करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सहित ग्राम पंचायत बरहाना के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वही चौमुहां ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरौली जनूबी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती उमा देवी एवं सदस्य गणों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में किया गया l
इस शुभ अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान /सदस्य गांव को पंचायत सेक्रेट्री विकास उपाध्याय द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह