• Mon, 20 May, 2024
बीएचयू कृषि विभाग के छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे.

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 18 Apr 2022 16:00 IST

बीएचयू कृषि विभाग के छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित कृषि विज्ञान संस्थान में ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने के फैसले के विरोध में सोमवार को छात्र सड़क पर उतर आए हैं। संस्थान के मेन गेट पर कुलपति कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते को जाम कर छात्र धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की।

धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हुई। जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई कराई है तो ऑफलाइन परीक्षा कराया जाना छात्रों के हित में नहीं है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने का आदेश जारी करने की मांग की है।

Latest news