• Fri, 17 May, 2024
Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 19 Jan 2022 22:04 IST

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च

स्कोडा ऑटो आगामी 31 जनवरी को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूएवी Skoda Enyaq iV को लॉन्च करने के की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच जारी किया है। इस स्केच में कंपनी ने Enyaq iV के डिजाइन की झलक साझा की है। इस स्केच से सामने आया है कि Enyaq iV का डिजाइन काफी हद तक Volkswagen ID.5 से प्रेरित है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
जारी किए गए स्केच के मुताबिक, स्कोडा Enyaq iV में ढलान वाली रूफलाइन और बड़े व्हील आर्च के साथ आक्रामक फ्रंट फेस दिया गया है जो इस एसयूवी को एक बोल्ड रोड प्रेजेंस देता है। साइड स्कर्ट को बॉडी कलर में रंगा गया है। पीछे के डिजाइन में स्कोडा के सिग्नेचर सी-शेप्ड रियर लाइट्स और ब्लॉक कैपिटल में ब्रांड का शानदार लेटरिंग मिलता है। स्कोडा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के क्रिस्टल फेस का भी खुलासा किया है, जिसमें 131 एलईडी लाइट्स वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
2022 स्कोडा Enyaq iV फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिफिकेशन टूलकिट (MEB) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। स्कोडा का कहना है कि Enyaq iV का कूपे डिजाइन और इसके एरोडायनामिक्स इसे एसयूवी संस्करण की तुलना में अधिक रेंज प्रदान करने में मदद करेंगे।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
स्कोडा का दावा है कि आने वाली Enyaq Coupe iV इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्रैग गुणांक पेश करेगी ताकि इसे अधिक कुशल बनाया जा सके। कंपनी ने साझा किया कि इलेक्ट्रिक वाहन का ड्रैग गुणांक अपने सेगमेंट में एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
फुल चार्ज पर चलेगी 500 Km से ज्यादा

Skoda Enyaq EV को दो बैटरी पैक वेरिएंट में लाया जा सकता है जिसमें 62 kWh and 82 kWh वेरिएंट शामिल होगा। यह वेरिएंट्स क्रमशः 177 bhp and 261 bhp की पॉवर उत्पन्न करने में सक्षम होंगे। वहीं फुल चार्ज पर पर यह एसयूवी 510 किलोमीटर की ड्राइव रेंज प्रदान करेगी। इसे एक हाई परफॉरमेंस RS ट्रिम में भी लाया जाएगा जो 300 bhp की पॉवर जनरेट करेगा।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
बता दें कि कुछ चुनिंदा वैश्विक बाजारों में स्कोडा Enyaq EV को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, यह पांच संस्करणों में उपलब्ध है जिसमें तीन रियर-व्हील ड्राइव और दो चार-व्हील ड्राइव मॉडल शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,649mm, चौड़ाई 1,879mm और ऊंचाई 1,616mm है। इसक व्हीलबेस 2,765 मिमी है, जबकि बूट क्षमता 585 लीटर है। Skoda Enyaq EV एक 5 सीटर एसयूवी है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
बात करें बिक्री की तो, स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले साल दिसंबर में 148.20 प्रतिशत साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 3,234 यूनिट पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। दिसंबर 2020 में कंपनी ने 1,303 यूनिट कारों की बिक्री की थी।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
स्कोडा की बिक्री बढ़ी
Skoda Auto India की सालाना बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जनवरी से दिसंबर 2021 के बीच 23,858 यूनिट कारों की थोक बिक्री की है, जबकि साल 2020 में कंपनी ने इसी अवधि के दौरान कुल 11,372 यूनिट कारों को थोक बाजार में बेचा था। इस साल कंपनी की बिक्री में 109.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
स्कोडा ऑटो इंडिया ने 1 जनवरी 2022 से अपनी सभी मॉडलों की कीमत में वृद्धि कर दी है। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण इनपुट और परिचालन लागत में हो रही वृद्धि हो बताया है। अब नए साल से स्कोडा कुशाक, रैपिड, ऑक्टाविया, कोडिएक और सुपर्ब के सभी वेरिएंट्स महंगे हो गए हैं। कंपनी की आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन मॉडलों की कीमत में 3 फीसदी की वृद्धि की गई है।

Skoda ने जारी किया Enyaq iV इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच, जल्द होगी लाॅन्च
 
बता दें कि स्कोडा ऑटो ने हाल ही में कुशाक एसयूवी की बुकिंग के आंकड़ों को साझा किया है। कंपनी के अनुसार लॉन्च के छह महीनों के भीतर कुशाक एसयूवी की 20,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। स्कोडा कुशाक को इस साल जून में लॉन्च किया गया था और तब से इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस एसयूवी को भारत में 10.50-7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

 

Latest news