• Sat, 18 May, 2024
श्रेयस अय्यर अब इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए खेलेंगे वनडे क्रिकेट, जानिए क्यों उठाया है ये कदम

राज्य

Updated Mon, 22 Mar 2021 13:21 IST

श्रेयस अय्यर अब इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए खेलेंगे वनडे क्रिकेट, जानिए क्यों उठाया है ये कदम

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021 के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलेगी। ऐसे में कई भारतीय खिलाड़ी घर पर बैठेंगे, जो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसी को देखते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसका फायदा उनको भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में मिल सकता है।

दरअसल, 2021 के सत्र में श्रेयस अय्यर लंकाशायर (Lancashire) के लिए रॉयल लंदन कप में खेलते नजर आएंगे। 15 जुलाई 2021 को वे मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचेंगे। माना ये भी जा रहा है कि श्रेयस अय्यर आने वाले समय में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेलते नजर आ सकते हैं, जिससे कि उनको भारत की टेस्ट टीम में मध्यक्रम में जगह मिल सकती है, क्योंकि भारत के पास विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का अभी कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

 

एकदिवसीय प्रारूप में खेला जाने वाला रॉयल लंदन कप का नया सीजन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर होगी, क्योंकि जुलाई में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज होनी है। इसके अलावा सीमित ओवरों की सीरीज भी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी। ऐसे में श्रेयस अय्यर सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारियों के लिए रॉयल लंदन कप में लंकाशायर के लिए खेलने उतरेंगे। 

 

आपको बता दें, इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप बहुत प्रसिद्ध है, जिसमें खेलने के लिए दुनियाभर के खिलाड़ी उतावले रहते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी इसका नया शेड्यूल सामने नहीं आया है। लंबे प्रारूप में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट में आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और कई खिलाड़ी खेल चुके हैं। यहां तक कि विराट कोहली ने भी एक टीम के साथ करार किया था, लेकिन वे अनफिट के कारण खेल नहीं पाए थे। 

 

 

 

Latest news