• Wed, 01 May, 2024
शाहबाज के 10 विकेट तो ध्रुव शौरी का शतक बेकार

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 27 Feb 2022 22:34 IST

शाहबाज के 10 विकेट तो ध्रुव शौरी का शतक बेकार

युवा बल्लेबाज विराट सिंह की कप्तानी वाली टीम झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-एच मुकाबले में रविवार को दिल्ली को 15 रन से हरा दिया. स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने कमाल का प्रदर्शन किया और मुकाबले में कुल 10 विकेट अपने नाम किए. झारखंड टीम ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए, जिसके बाद दिल्ली को 224 रन पर थाम लिया. फिर झारखंड ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 307 रन बनाकर घोषित की. दिल्ली को 335 रन का लक्ष्य मिला. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 319 रन ही बना सकी.

दिल्ली के लिए दूसरी पारी में ओपनर ध्रुव शौरी  ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए. उन्होंने 177 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा जोंटी सिद्धू ने 59 रन का योगदान दिया. विराट सिंह की कप्तानी वाली झारखंड के लिए स्पिनर शाहबाज नदीम  ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में भी 58 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

335 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम को यश धुल और ध्रुव ने अच्छी शुरुआत दी और 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की. नदीम ने यश (19) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा. ध्रुव हालांकि जमे रहे और उन्होंने हिम्मत सिंह (34) के साथ भी 65 रन जोड़े. फिर जोंटी और ध्रुव ने 5वें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. ध्रुव टीम के 257 के स्कोर पर आउट हुए. जोंटी ने भी 79 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाए.

कप्तान प्रदीप सांगवान जब तक क्रीज पर थे, दिल्ली की उम्मीदें जिंदा थीं. वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए कोशिशें कर रहे थे लेकिन अनुकूल रॉय ने उन्हें स्टंप आउट कर दिल्ली की पारी का समापन कर दिया. प्रदीप ने 49 गेंद खेलीं और 2 चौके, 1 छक्का लगाया. उन्होंने 22 रन का योगदान दिया और वह टीम के अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए.

वहीं, चंडीगढ़ और बड़ौदा के बीच कटक में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी का मुकाबला ड्रॉ रहा. मनन वोहरा की कप्तानी वाली टीम चंडीगढ़ ने पहली पारी में 168 रन बनाए. इसके बाद बड़ौदा ने विष्णु सोलंकी के शतक, ज्योत्सनील सिंह (96) और भार्गव भट्ट (75) की शानदार पारियों के दम पर 517 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. चंडीगढ़ टीम दूसरी पारी में 7 विकेट पर 473 रन बनाकर खेल रही थी जिससे मैच ड्रॉ रहा.

Latest news