• Wed, 17 Dec, 2025
शबाना आजमी ने होली के खास अवसर पर दोस्तों के साथ शेयर की है होली थ्रोबैक फोटो

राज्य

Updated Mon, 29 Mar 2021 11:28 IST

शबाना आजमी ने होली के खास अवसर पर दोस्तों के साथ शेयर की है होली थ्रोबैक फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी  ने होली के खास अवसर पर होली की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसमें शबाना अपनी खास दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. शबाना ने फोटो शेयर करते हुए फैन्स के लिए बेहद प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. एक्ट्रेस  ने लिखा- वो दिन भी क्या थे. जानकी कुटीर की थ्रोबैक फोटो. मेरे माता- पिता के घर जानकी कुटीर की होली इस साल मिस हो गई. होली मुबारक हो. सब्र करो फिर से लौटेंगे वो दिन. शबाना की इस फोटो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

 

 

Latest news