Wed,
17 Dec, 2025
राज्य
Updated Mon, 29 Mar 2021 11:28 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने होली के खास अवसर पर होली की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जिसमें शबाना अपनी खास दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. शबाना ने फोटो शेयर करते हुए फैन्स के लिए बेहद प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- वो दिन भी क्या थे. जानकी कुटीर की थ्रोबैक फोटो. मेरे माता- पिता के घर जानकी कुटीर की होली इस साल मिस हो गई. होली मुबारक हो. सब्र करो फिर से लौटेंगे वो दिन. शबाना की इस फोटो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं.







