• Tue, 16 Dec, 2025
कर्नाटक में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 30 Jun 2021 18:56 IST

कर्नाटक में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों का तबादला किया है।
एक सरकारी आदेश के मुताबिक, डॉ अजय नागभूषण एम एन का स्थानांतरण बेंगलुरु स्थित शहरी विकास विभाग में किया गया है।
वह तुषार नाथ गिरि के स्थान पर सरकार के सचिव का पदभार संभालेंगे। बेंगलुरु महानगरीय परिवहन निगम (बीएमटीसी) की निदेशक शिखा सी. को वाणिज्यिक कर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है।

सलमा के. फहीम को तत्काल प्रभाव से अवसंरचना विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कनागा वल्ली एम, रघुनंदन मूर्ति, अर्चना एम एस और रम्या एस का भी तबादला किया गया है।
 

Latest news