• Sun, 19 May, 2024
भारत आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 26 Nov 2021 19:46 IST

भारत आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन 6 दिसंबर को भारत पहुंचे. इस बीच भारत और रूस के बीच होने वाली 2+2 वार्ता की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि 6 दिसंबर भारत और रूस के बीच टू प्लस टू वार्ता होगी. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की बीच होने वाली इस बातचीत में मुख्य रूप से राजनीतिक और रक्षा मुद्दे शामिल होंगे.

राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की भारत यात्रा को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे अब इस पर से पर्दा उठ चुका है. हालांकि इससे पहले दोनों ही देश पुतिन की इस यात्रा को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे थे. अपने दौरे के दौरान पुतिन पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

प्रेस कॉंफ्रेंस में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस द्विपक्षीय बातचीत के मुद्दे पर राजनीतिक और रक्षा मुद्दों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत और रूस के बीच टू प्लस टू” वार्ता की पहली बैठक नई दिल्ली 6 दिसंबर होगी. इस बैठक मे भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

प्रवक्ता ने बताया कि वहीं रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु 5-6 दिसंबर को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. बागची ने कहा कि नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में हुए ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के बाद पुतिन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यह पहली आमने-सामने की बैठक होगी. उन्होंने बताया कि वर्चुअल मीटिंगे के अलावा दोनों नेताओं के बीच छह बार टेलीफोन पर बातचीत हो चुकी है.

 

Latest news