• Sun, 05 May, 2024
रूस ने 30 से अधिक देशों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 28 Feb 2022 23:43 IST

रूस ने 30 से अधिक देशों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

रूस ने सोमवार को दो दर्जन से अधिक यूरोपीय देशों के साथ-साथ कनाडा के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. यूरोपीय संघ द्वारा रूसी एयरलाइनों को उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है. दरअसल, पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले के जवाब में रूस के खिलाफ अनेक प्रकार के प्रतिबंध लगाकर रूसी अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने की योजना बनाई है. इन प्रतिबंधों के अलावा अमेरिका और जर्मनी ने घोषणा की कि वे अन्य सैन्य आपूर्तियों के अलावा स्टिंजर मिसाइल भेजेंगे.

‘जैसे को तैसा’ जवाब देते हुए रूस ने कहा कि वह जर्मनी, स्पेन, इटली और कनाडा सहित देशों से आने वाली उड़ानों को अपनी हवाई सीमा में आने से रोक देगा. ब्रिटेन द्वारा राष्ट्रीय एयरलाइन एअरोफ़्लोत के यूके में उतरने पर प्रतिबंध लगाने के बाद रूस ने पहले ही यूके की एयरलाइनों को इस क्षेत्र में और पूरे क्षेत्र में उड़ान भरने से रोक दिया था.

रूसी विमानन नियामक रोसावियात्सिया ने कहा, ‘रूसी एयरलाइंस द्वारा संचालित वाणिज्यिक एयरलाइनरों की उड़ानों पर यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के उपाय के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार 36 देशों की एयरलाइनों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया है.”

रूस के हवाई क्षेत्र में आने से प्रतिबंधित देश हैं: अल्बानिया, एंगुइला, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह, बुल्गारिया, कनाडा, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क (ग्रीनलैंड, फरो आइलैंड्स सहित), एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जिब्राल्टर , ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जर्सी, लातविया, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और यूके.

इस बीच, यूक्रेन के सैनिकों के पास हथियारों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन दृढ़ इरादों से लबरेज इन सैनिकों ने, कम से कम फिलहाल, राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों में रूसी सैनिकों की रफ्तार थाम ली है. यूक्रेनी सैनिकों से मिल रहे कड़े प्रतिरोध और विनाशकारी प्रतिबंधों से तिलमिलाए रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु बलों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इस युद्ध के नयी ऊंचाई तक पहुंचने की आशंका प्रबल हो गई है.

 

Latest news