• Thu, 16 May, 2024
रिलायंस जियो ने लगभग 31,000 करोड़ रुपये की देनदारियों का किया पूर्व भुगतान

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 19 Jan 2022 11:20 IST

रिलायंस जियो ने लगभग 31,000 करोड़ रुपये की देनदारियों का किया पूर्व भुगतान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आज कहा कि उसने दूरसंचार विभाग (DoT) को 30,791 करोड़ रुपये ( ब्याज सहित) की अपनी पूरी आस्थगित देनदारी (deferred liability) का प्रीपेड भुगतान कर दिया है। इसके अलावा, Jio ने पिछले साल भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम भी हासिल किया था।

दूरसंचार विभाग (Department of Telecom (DoT) ने दिसंबर में दूरसंचार कंपनियों को आस्थगित स्पेक्ट्रम देनदारियों (deferred spectrum liabilities) के पूर्व भुगतान किये जाने की सुविधा प्रदान की थी। इस भुगतान के साथ रिलायंस जियो ने अब ट्रेडिंग के माध्यम से 2014-2015 में हासिल किये गये स्पेक्ट्रम के लिए पूरी आस्थगित देनदारियों का प्रीपेड भुगतान कर दिया है।

Jio ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए अक्टूबर में प्रीपेमेंट की पहली किश्त अदा की थी। ये देनदारियां FY23 से दी जानी थीं और इसे FY35 तक दिया जा सकता था लेकिन इस पर प्रति वर्ष 9.3-10% ब्याज लगाया जाता। वहीं जियो द्वारा इस पूर्व भुगतान (prepayment) से प्रति वर्ष 1,200 करोड़ रुपये की बचत होगी।

 

Latest news