Wed,
17 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Wed, 30 Jun 2021 15:40 IST
जयपुर. राजस्थान के राजस्व विभाग में लंबे समय से एक ही जगह जमे बाबुओं के लिये बुरी खबर है. गहलोत सरकार लंबे समय से एक ही सीट पर जमे बाबुओं सीटें हिलाने जा रही है. राजस्व विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के निजी स्टाफ में शामिल ऐसे कर्मचारी जो पांच वर्ष से एक ही स्थान पर कार्यरत है उनका तबादला करने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य सरकार के इस नए आदेश को जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों के निजी स्टाफ पर शिकंजा कसने के तौर पर देखा जा रहा है. सरकार के इस नए फरमान से एक ही स्थान पर जमे बाबुओं को अपनी पसंदीदा सीट छोड़नी पड़ेगी.
राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार ने सभी जिला कलेक्टर्स एवं संभागीय आयुक्तों को ऐसे कार्मिकों के तबादला करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही साथ ही सभी कलेक्टर्स को आदेशों की पालना की रिपोर्ट भेजने के लिये भी कहा गया है. राजस्व विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि कलक्ट्रेट, उपखंड कार्यालयों, तहसील/उप तहसील कार्यालय में बरसों से जमे बाबुओं का तबादला कर देना चाहिये. आदेश में लिखा है कि पीए, रीडर, बाबू व अन्य स्टाफ जो एक ही स्थान पर 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हैं उनका तबादला किया जाये. लंबे समय से एक ही सीट पर एक कार्मिक का जमा रहना प्रशासनिक दृष्टि से यह उचित नहीं है.
सरकार के नए आदेश के कई मायने







