• Fri, 03 May, 2024
पुतिन ने टर्की के राष्ट्रपति को बताई अपनी शर्तें यूक्रेन पर रुक सकते हैं हमले,

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 7 Mar 2022 0:16 IST

पुतिन ने टर्की के राष्ट्रपति को बताई अपनी शर्तें यूक्रेन पर रुक सकते हैं हमले,

टर्की के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से बातचीत में Erdogan ने तत्काल सीजफायर की अपील की. करीब 1 घंटे तक चली फोन कॉल में एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन में पनपे मानवीय संकट को देखते हुए रूस को युद्ध को कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए. एर्दोआन ने अपील की कि इस संघर्ष का समाधान करने के लिए युद्ध के बजाय राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिए.

Erdogan ने कहा कि युद्ध से प्रभावित लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई बंद करने के लिए पीस एग्रीमेंट भी होना चाहिए. 

टर्की  के रूस और यूक्रेन, दोनों से अच्छे संबंध हैं. इस युद्धकालीन परिस्थितियों में वह मध्यस्थ बनकर शांति करवाने का श्रेय लेना चाहता है. उसने अगले सप्ताह दोनों देशों के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए इन्वाइट किया है. बातचीत के दौरान एर्दोआन ने पुतिन से कहा कि वह इस संकट को खत्म करवाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद देने को तैयार हैं. 

इस बातचीत के दौरान पुतिन ने सीजफायर के लिए उन्हें रूस की शर्तें बताई. पुतिन ने कहा कि उसका मिलिट्री ऑपरेशन तभी सस्पेंड हो सकता है, जब यूक्रेन अपनी सेना की कार्रवाई रोक दे और रूस की मांगों को मान ले. उन्होंने कहा कि जब तक यूक्रेन इन शर्तों को मान नहीं लेता है, तब तक जंग नहीं रुकेगी. पुतिन ने साफ कहा कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने से पहले रूस रुकने वाला नहीं है.

Latest news