• Fri, 10 May, 2024
तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 21 Apr 2022 22:49 IST

तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

वाराणसी : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मॉरीशस के पीएम अपने दौरे के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। शाम लगभग 6:00 बजे के बाद उनका विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे होटल ताज के लिए रवाना हो गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज होटल ताज में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करेंगे। अपने पिता और मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के बाद वह कुछ देर विश्राम करेंगे. इसके बाद शाम को वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. जहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह काल भैरव मंदिर जा सकते हैं।

मॉरीशस के पीएम का काशी में हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर और होटल ताज के बाहर भारत की संस्कृति के अनुरूप मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया. स्वागत कर रहे लोगों के हाथों में मॉरीशस और भारत के झंडे लहराते दिखाई दिए।

ये है मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के काशी दौरे का
प्लानमॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन व भ्रमण के अवसर पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिसमें बाबतपुर लैंडिग के बाद सड़क मार्ग द्वारा हरहुआ, तरना ओवर ब्रीज, गिलट बाजार, भोजुबीर, काल भैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गंगाघाट दर्शन-पूजन एवं अन्य पारंपरिक कार्यक्रम संभावित हैं।

 

Latest news