• Thu, 16 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने की तीसरी अहम बैठक, भारतीयों की वापसी सरकार की पहली प्राथमिकता

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 28 Feb 2022 23:00 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने की तीसरी अहम बैठक, भारतीयों की वापसी सरकार की पहली प्राथमिकता

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को एक और हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर जोर दिया गया. इस उच्च स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, वी के सिंह के अलावा कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वहां से निकासी सरकार की पहली प्राथमिकता बताई. इससे पहले यह घोषणा की जा चुकी है कि भारत यूक्रेन सरकार की अपील पर कीव को मेडिकल और अन्य राहत सामग्री भेजेगा और इस दिशा में मानवीय आधार पर काम किया जा रहा है.

इससे पहले रविवार शाम को हुई बैठक में प्रधानमंत्री ने 4 केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचकर भारतीयों की सुरक्षित एवं सुगम निकासी प्रक्रिया की देखरेख की जिम्मेदारी दी. इसके तहत, वी के सिंह सिंह पोलैंड में, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में, हरदीप पुरी हंगरी में जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय नागरिकों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे.

वहीं इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने मामले में अब भी जमीन हालात चिंताजनक बने हुए हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है. ऑपरेशन गंगा के तहत 6 फ्लाइट्स के जरिए यूक्रेन से भारतीय मिशन के जरिए 1,396 नागरिकों को वापस लाया जा चुका है.

 

Latest news