• Wed, 15 May, 2024
थाना बरसाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। अप मिश्रित शराब का जखीरा जब्त करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 4 Jun 2021 21:35 IST

थाना बरसाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। अप मिश्रित शराब का जखीरा जब्त करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

शुक्रवार को थाना बरसाना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब उन्होंने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध शराब फैक्ट्री को पकड़ते हुए वहां से अब मिश्रित शराब का जखीरा बरामद किया और चार अभियुक्तों को एक अर्टिगा कार के सहित गिरफ्तार किया अभी हाल ही में पड़ोसी जनपद अलीगढ़ में अवैध शराब से हुई मौतों को लेकर सचेत हुई राज्य सरकार के द्वारा समूचे प्रदेश में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक बरसाना को बीती रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कस्बे के ही रहने वाले कपिल ठाकुर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ अपने ही नोहरे में अवैध शराब को तैयार करा कर आपस आस-पास के गांव में सप्लाई कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बरसाना आज़ाद पाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए राधाचरण फौजी के नौहरे पर दबिश देकर चार लोगों को नकली शराब बनाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े हुए लोगों के पास भारी मात्रा में अवैध अप मिश्रित शराब सहित पैकिंग किए जाने के उपकरण, खाली बोतल, ढक्कन और रैपर सहित एक अर्टिका गाड़ी बरामद की है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग नकली अप मिश्रित शराब को केमिकल, नकली रैपर, नकली सेंपलिंग से  तैयार कर ठेकों व आस-पास के गांव में सप्लाई करते हैं। पकड़े हुए लोगों ने अपने नाम कपिल ठाकुर पुत्र राधाचरण फौजी, कन्हैया पुत्र राम अवतार, बांके बिहारी पुत्र राधाचरण फौजी निवासी बरसाना व विनोद कुमार पुत्र मीर सिंह निवासी सुरीर तहसील मांट जिला मथुरा बताया है। पुलिस ने पकड़े हुए सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है।

 

रिपोर्ट- प्रताप सिंह 

Latest news