• Mon, 06 May, 2024
PM नरेंद्र माेदी 18 दिसंबर को 'गंगा एक्सप्रेस वे' का कर सकते हैं शिलान्यास, योगी भी होंगे शामिल

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 6 Dec 2021 10:59 IST

PM नरेंद्र माेदी 18 दिसंबर को 'गंगा एक्सप्रेस वे' का कर सकते हैं शिलान्यास, योगी भी होंगे शामिल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ का शिलान्यास कर सकते हैं. यहां वह गंगा एक्सप्रेस वे व हवाई पट्टी के शिलान्यास के साथ ही कई अन्य सौगात दे सकते हैं. शहीद संग्रहालय सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण कर सकते हैं. प्रधानमंत्री का आगमन प्रस्तावित है, लेकिन अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. हमने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री के जलालाबाद क्षेत्र  में आने की संभावना थी. क्योंकि जिले में गंगा एक्सप्रेस वे में सबसे अधिक गांव इसी तहसील क्षेत्र से शामिल हैं, लेकिन कोलाघाट पुल ढह जाने के कारण अधिकारियों को वहां तैयारियां कर पाना संभव नहीं होगा. इसलिए अब प्रधानमंत्री के आने की स्थिति में रोजा या बरेली मोड़ के पास मैदान में सभा हो सकती है. बता दें कि मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबा छह लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे तक बनाया जाएगा. यूपी सरकार का दावा है कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. एक ग्रुप में 3-3 पैकेज शामिल किए गए हैं.

इसको बनाने का जिम्मा अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है. करीब 36 हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों का सेलेक्शन हो गया. कुल 3 कंपनियों ने बोली लगाई थी. पहले चरण में मेरठ से अमरोहा तक का काम आईआरबी को मिला है. अमरोहा से प्रयागराज तक तीन चरणों का काम अडानी समूह करेगा. फिलहाल इसको बनाने के लिए 11 कंपनियों ने रुचि दिखाई थी. इसमें दो कंपनियां मलेशिया और दक्षिण कोरिया की हैं. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ इसका शिलान्यास कर सकते हैं.

Latest news