Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Sat, 27 Mar 2021 6:27 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन आज दक्षिण-पश्चिम के ईश्वरीपुर गांव स्थित प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की.
पीएम का बरीसाल जिले के सुगंधा शक्तिपीठ जाने का भी कार्यक्रम है. सुगंधा शक्तिपीठ हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा अहम केंद्र और 51 शक्तिपीठों में से एक है. इसके अलावा PM बांग्लादेश में मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिचंद्र ठाकुर के ठाकुरबाड़ी यानी ओरकांडी मंदिर भी जाएंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इसके जरिए बांग्लादेश में हिन्दू मतालबंबियों को अपना जमसमर्थन देने की कोशिश करेंगे.







