• Mon, 13 May, 2024
13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 10 Dec 2021 22:08 IST

13 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कोरिडोर का लोकार्पण

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अब लगभग पूरा होने को है. उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए तेजी से इसका काम कराया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द इसका लोकार्पण किया जा सके.13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके लोकार्पण का कार्यक्रम लगभग तय है. वहीं काम के चलते आंशिक रूप से 3 दिनों के लिए इसे बंद किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्य का निरीक्षण कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि लोकार्पण पर पूरे जिले में आम लोगों की मदद से उत्सव का माहौल बनाया जाएगा. इसमें 12, 13 और 14 दिसंबर को गंगा घाटों के साथ शहर के प्रमुख इमारतों की विशेष रूप से सजावट एवं लाइटिंग कराई जाएगी. लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे. काशी के तमाम परिवारों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार इस लोकार्पण को उत्सव के तौर पर माना चाहती है. 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक 1 महीने तक यहां पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसका नाम भव्य काशी दिव्य काशी चलो काशी होगा. लोकार्पण के बाद काशी के हर घर में प्रसाद व विश्वनाथ धाम के इतिहास से संबंधित कॉफी टेबल बुक भी पहुंचाए जाएंगे.

Latest news