• Thu, 18 Dec, 2025
असम और बंगाल के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की अपील, रिकॉर्ड नंबर में करें मतदान

राज्य

Updated Sat, 27 Mar 2021 7:15 IST

असम और बंगाल के मतदाताओं से पीएम मोदी ने की अपील, रिकॉर्ड नंबर में करें मतदान

नई दिल्ली: 

Assembly Election 2021 Voting Day Phase 1: असम और पश्चिम बंगाल में आज  के लिए मतदान शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के लिए अलग अलग ट्वीट कर मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने मतदाताओं के लिए बंगाली भाषा में भी ट्वीट किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील करते हुए लिखा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करता हूं, रिकॉर्ड संख्या में अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें.

 

इसी तरह प्रधानमंत्री ने असम के मतदाओं से खासतौर पर अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनें. उन्होंने अपने आग्रह में युवाओं से अपील की कि मैं अपने युवा दोस्तों से मतदान का आह्वाहन करता हूं.

बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जहां 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वहीं असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान जारी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कई मंत्रियों, विपक्ष के शीर्ष नेताओं की किस्मत का होगा फैसला.

 

 

 

Latest news