• Fri, 17 May, 2024
होली के फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का बना रहे प्लान, जानें TATA कारों की नई कीमतें

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 17 Feb 2022 15:13 IST

होली के फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का बना रहे प्लान, जानें TATA कारों की नई कीमतें

भारतीय ग्राहक त्योहारों के सीजन में कार खरीदना पसंद करते हैं और होली आने ही वाली है. ऐसे में अगर आप टाटा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कंपनी की सभी कारों की नई कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए. दरअसल टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में ही अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं और यहां हम आपको सभी 7 टाटा कारों की नई कीमतों की जानकारी दे रहे हैं. इन कारों में टाटा टिआगो, टिगोर, अल्ट्रोज, नैक्सॉन, सफारी, हैरियर और हालिया लॉन्च टाटा पंच शामिल हैं.

टाटा टिआगो

टाटा टिआगो के बेस मॉडल की कीमत 5.20 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 7.30 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा टिगोर

टाटा ने अपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान के बेस मॉडल की कीमत 5.80 लाख रुपये कर दी है, वहीं इसका टॉप मॉडल 8.12 लाख रुपये का मिल रहा है.

टाटा पंच

कंपनी की हालिया लॉन्च माइक्रो SUV पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.65 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.29 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा नैक्सॉन

ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है जिसके बेस मॉडल की कीमत 7.40 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.35 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा अल्ट्रोज

टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,99,900 रुपये है, टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9,99,900 रुपये तक जाती है.

टाटा हैरियर

टाटा ने हैरियर SUV की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये रखी है जो इसके टॉप मॉडल के लिए 21.34 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा सफारी

कुछ समय पहले कंपनी ने टाटा सफारी की मार्केट में वापसी की है जिसका बेस वेरिएंट 14.99 लाख रुपये में मिलेगा वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 23.20 लाख रुपये है.

टाटा की CNG और इलेक्ट्रिक कारें

टाटा मोटर्स पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के अलावा मार्केट में CNG और इलेक्ट्रिक कारें भी बेच रही है. इसमें टाटा टिआगो iCNG और टिगोर iCNG को कुछ समय पहले ही बाजार में लाया गया है. इसके अलावा टाटा टिगोर और नैक्सॉन को इलेक्ट्रिक अवतार में भी टाटा बेच रही है. बता दें कि इन दोनों विकल्पों को ग्राहकों कह बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

टाटा टिआगो iCNG

कंपनी के सबसे सस्ती कार के CNG मॉडल की शुरुआती कीमत 6.10 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.65 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा टिगोर iCNG

टाटा ने टिगोर को भी CNG अवतार में पेश किया है जिसके बेस मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.42 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा नैक्सॉन EV

ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और ये भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV भी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.29 लाख रुपये है जो 16.90 लाख रुपये तक जाती है.

टाटा टिगोर EV

ईंधन और CNG मॉडल के अलावा टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक अवतार में भी बेची जा रही है जिसके बेस मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.14 लाख रुपये तक जाती है.

Latest news