• Mon, 29 Apr, 2024
राजकीय चिकित्सालय में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन।

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 19 May 2022 20:32 IST

राजकीय चिकित्सालय में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन।

जालोर 19 मई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जिला अस्पताल में वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन एवं स्तनपान की महत्वता के बारे के बारे में जानकारी दी गई।
सीएलएमसी प्रभारी डा. मुकेश चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 मई को वर्ल्ड ह्यूमन मिल्क डोनेशन दिवस पर जिला अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्तनपान की महत्वता एवं नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा निंबध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डा. चौधरी ने बताया कि जन्म के प्रथम घण्टे के अन्दर नवजात को स्तनपान करवाना चाहिए एवं छ माह तक के शिशुओं को सिर्फ मां का दुध ही पिलाना चााहिये जो माताएं किसी कारणवश अपने शिशु को स्तनपान नहीं करवा सकती अथवा दुध कम आता है तो उन शिशुओं के लिये कॉम्प्रेशिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर एमसीएच सेंटर जालोर दुध उपलब्ध करवाया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में वर्ष 2018 से कॉम्प्रेशिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर ह्यूमन मिल्क डोनेशन के लिये कार्यशील है। वर्ष 2018 से आज तक 1506 माताओं ने 4 लाख 16 हजार 765 एमएल दुध का दान किया एवं दान किये गये दुध मे से अब तक 1578 नवजात शिशुओं को सीएलएमसी द्वारा दुध उपलब्ध करवाया गया है।

इस अवसर पर डा. गजानंद शर्मा, पवन औझा, शिवकुमार दवे, मोहन सिंह गुर्जर, नितु गर्ग, उषा खेदड एवं जीएनएमटीसी के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news