• Sat, 04 May, 2024
मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में बढ़ने लगी ओपीडी

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 16 Feb 2022 22:41 IST

मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में बढ़ने लगी ओपीडी

मौसम में आए बदलाव और सुबह शाम ठंड पड़ने से अस्पतालों में ओपीडी बढ़ने लगी है। पिछले एक हफ्ते से कभी ठंड तो कभी चटख धूप का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल सहित उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में अचानक ओपीडी में उछाल आया है। टनकपुर अस्पताल में भी दो दिन में ओपीडी बढ़ी है।

उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में मंगलवार को लगभग 180 मरीजों ने अपना उपचार कराया। बुधवार को दोपहर तक 100 से अधिक मरीज उपचार करा चुके थे। जिला अस्पताल में भी पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा ओपीडी में उछाल आया है। यहां औसतन 150 मरीज उपचार के लिए हर रोज पहुंच रहे हैं। अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द, पेट दर्द के हैं। बीते दिनों हुई बारिश, हिमपात और फिर चटक धूप से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। खानपान और रहन-सहन में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। उप जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. जुनैद कमर ने बताया कि जिन लोगों को जल्दी सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारिया पकड़ती हैं उनमें रोध-प्रतिरोधक क्षमता का अभाव होता है। इसको मजबूत करने के लिए विटामिन डी और सी युक्त पदार्थ जैसे नींबू और आवले का सेवन किया जा सकता है। मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बताया कि बच्चों को पानी उबालकर या फिल्टर करके देना चाहिए। छोटे बच्चों के गीले कपड़े समय-समय पर बदलते रहने चाहिए, ताकि उनको सर्दी, जुकाम व खासी से बचाया जा सके। डा. उमर ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव से बैक्टीरिया एक्टिव होते हैं। ऐसे समय में खानपान में लापरवाही से सर्दी और एलर्जी बढ़ती है। मौसम में परिवर्तन आने से ओपीडी की संख्या भी बढ़ रही है। संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डा. उमर ने बताया कि दो दिन से यहां मरीजों की संख्या 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

 

Latest news