Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Thu, 14 Apr 2022 17:31 IST
कालपी जालौन : राष्ट्र के महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, बाबा साहेब जयंती के उपलक्ष में आज कालपी में बाईपास स्थित अंबेडकर पार्क में सुबह 8:00 बजे सपा ,बसपा , तथा भाजपा एवं सभी दलों के नेताओं ने अलग-अलग समय पर बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गौरतलब हो कि आज 14 अप्रैल को बाबा साहब की 131वी जयंती के उपलक्ष में सुबह-सुबह नगर चेयरमैन जगजीवन अहिरवार एवं बसपा नगर अध्यक्ष हाशिम अली सभासद अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बाईपास स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । कुछ देर बाद भाजपा पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन अपने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर पार्क पहुंचे । जहां उन्होंने राष्ट्र के महानायक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल मालाएं पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं हाथ जोड़कर बाबा साहब को नमन किया । बाबा साहब के जन्मदिन के मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव , नगर पालिका चेयरमैन जगजीवन राम अहिरवार, अमित पांडे, हाशिम अली सभासद, नवीन गुप्ता राजेंद्र सिंह, राजेंद्र साहू,मयंक श्रीवास, देवेंद्र गुप्ता ,सुनील गुप्ता सभासद,संतोष अहिरवार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
बताते चलें कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है इस दिन को समानता, एवं ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है अंबेडकर को विश्व भर में उनके मानव अधिकार ,आंदोलन ,संविधान निर्माता, तथा उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट-अमित कुमार यादव कालपी जालौन







