• Sat, 27 Apr, 2024
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर, पल्लवी जोशी, बोलीं- ‘700 लोग एक साथ कैसे झूठ बोल सकते हैं?’

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 26 Mar 2022 23:18 IST

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर, पल्लवी जोशी, बोलीं- ‘700 लोग एक साथ कैसे झूठ बोल सकते हैं?’

विवेक अग्निहोत्री की "द कश्मीर फाइल्स" बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छी चल रही है। फिल्म ने 200 करोड़ कमाए है। फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर बनी है। दर्शकों की ओर से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया तो मिली ही है क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा है। वहीं अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि यह त्रासदी उनके शासन में नहीं हुआ। अगर वह नरसंहार के लिए जिम्मेदार पाए जाते हैं तो तो देश में कहीं भी फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं। अब इस पर द कश्मीर फाइल्स की अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा है।

पल्वली जोशी ने कहा कि फिल्म को बहुत जांच पड़ताल के बाद बनाया गया है। उनके पास सबूत के वीडियो भी हैं। पल्लवी जोशी ने कहा, ‘सही कहूं, तो राजनीति मेरा क्षेत्र नहीं है इसलिए मुझे नहीं पता कि नेताओं को कैसे जवाब दिया जाए लेकिन हमने जो किया है उसके लिए 4 साल तक बहुत जांच पड़ताल की। मेरे पास पुलिस से लेकर प्रशासन, कश्मीरी पंडित और उस वक्त के सरकारी अधिकारियों के बयान के वीडियो हैं। हर एक घटना जो हमने फिल्म में दिखाई है उसका सबूत वीडियो के रूप में हमारे पास है। मुझे नहीं लगता 700 लोग एक साथ झूठ बोल सकते हैं।‘

पल्लवी जोशी ने आगे कहा कि फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों की निर्मम हत्या से दो दिन पहले इस्तीफा दिया था और वे लंदन चले गए। जगमोहन गर्वनर के रूप में अप्वॉइंट किए गए थे लेकिन वे खराब मौसम की वजह से पहुंच नहीं पाए थे। वे दो-तीन दिन के लिए जम्मू में रुके थे।

 

Latest news