Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Fri, 8 Apr 2022 16:42 IST
आयुष्मान भारत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाजपा पदाधिकारियों ने वार्ड क्रमांक 2 छल्लापुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया स्वास्थ्य शिविर वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 31, 32, और वार्ड क्रमांक 33 के नागरिकों ने स्वास्थ्य शिविर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और स्वास्थ सुविधाओं का लाभ लिया आयुष्मान भारत विश्व स्वास्थ्य प्रभारी अतुल भूरे चौधरी और उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर डॉ रामजी खरे विपिन गोस्वामी बद्री प्रसाद साहू डॉ सलीम कुरेशी कालीचरण कुशवाह दिलीप बाल्मिक रघुवीर प्रताप कुशवाह श्रीमती मीनाक्षी कटारे श्रीमती मीना श्रीवास्तव श्रीमती कुमकुम रावत पार्षद जितेंद्र अहीरवार पार्षद दीपू सोनी पार्षद राकेश साहू विनोद यादव हरिश्चंद्र बाल्मिक केशव अहीरवार बालकृष्ण कुशवाह सहित बार्ड के आम नागरिक जन स्वास्थ्य शिविर प्रांगण में मौजूद रहे
दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट







