• Thu, 16 May, 2024
Omicron Variant: हवाई यात्रा पर सख्ती, जान लें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया गाइडलाइन

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 6 Dec 2021 11:47 IST

Omicron Variant: हवाई यात्रा पर सख्ती, जान लें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नया गाइडलाइन

पटना. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आहट के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश भर के सभी हवाई अड्डों के लिए घरेलू विमानों से सफर करने वाले यात्रियों के हित में नई गाइडलाइन जारी की है. इसमें बिहार के सभी हवाई अड्डे भी शामिल हैं. पटना समेत सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा, इसके अलावा सभी एयरपोर्ट पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रियों को कहा गया है कि वो हवाई सफर के लिए अगर बुकिंग कर रहे हैं या सफर कर रहे हैं तो संबंधित एयरपोर्ट और राज्य की गाइडलाइन को अपने स्तर पर देख लें.

अगर कोई यात्री कहीं से भी मुंबई या पुणे जाते हैं तो उन यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा. अगर अपने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है तो 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव जरूरी होगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग सभी यात्रियों की होगी. वहां से देश के अलग-अलग शहरों में जाने वाले यात्रियों की जांच भी होगी. अंतरराष्ट्रीय विमानों से दिल्ली आने के बाद सभी यात्रियों की rt-pcr रिपोर्ट चेक की जाएगी. अहमदाबाद रांची जाने वाले वैसे यात्री जिन्होंने सफर करने के 15 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है तो आरटीपीसीआर टेस्ट से छूट मिल सकेगी.

चेन्नई एयरपोर्ट पर कोई यात्री पहुंचता है और उसमें करोना का लक्षण पाए जाता है तो उसे 14 दिन क्वारंटीन करना होगा. जो केरल से चेन्नई जाएंगे उन्हें दोनों डोज़ और आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव रखनी होगी. चेन्नई पहुंचने के बाद अगर कोई बाहर जाता है तो उसका ई रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होग. पटना एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. उन यात्रियों को छूट मिलेगी जिनके पास 72 घंटे का आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होगा. विदेश से आने वाले सभी यात्रियों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की सख्त नजर रहेगी. पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट के सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना जरूरी है, वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर 72 घंटे पहले की रिपोर्ट साथ में लाना जरूरी कर दिया गया है.

Latest news