• Thu, 16 May, 2024
देश में ओमीक्रोन के मामले 9,000 के करीब पहुंचे, देखिए पूरी डिटेल

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 19 Jan 2022 11:51 IST

देश में ओमीक्रोन के मामले 9,000 के करीब पहुंचे, देखिए पूरी डिटेल

देश में ओमीक्रोन के मामलों में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। अब ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है। जो कि कल के मुकाबले 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 2,82,970 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जो कि कल के मुकाबले 44,889 मामले अधिक है। पिछले 24 घंटे में 441 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,88,157 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं अब तक कुल 3,55,83,039 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 4,87,202 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 18,31,000 है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.13 फीसदी हो गई है।

मिनिस्ट्री का कहना है कि एक्टिव मामले कुल संक्रमित मरीजों के 4.62 फीसदी है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 94.09 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 80,287 एक्टिव मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट जहां 14.43 फीसदी दर्ज की गई है वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.92 फीसदी दर्ज की गई है और मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।

देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,58,88,47,554 पहुंच गया है।

 

Latest news