Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Fri, 26 Mar 2021 5:39 IST
नई दिल्ली: नर्सरी की दूसरी एडमिशन लिस्ट गुरुवार को जारी हुई। इसके आधार आज से एडमिशन शुरू होंगे। कई पैरंट्स ने इस लिस्ट को देख राहत की सांस ली है। वहीं, कई पैरंट्स इस लिस्ट में भी नाम ना आने से परेशान हैं। कुछ पैरंट्स ऐसे भी हैं, जिनके बच्चे का नाम पहली लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट में भी आया है और वे पहले स्कूल में एडमिशन कैंसल कर दूसरे स्कूल में बच्चे के शिफ्ट करने की तैयारी में है। हालांकि, कुछ पैरंट्स की शिकायत है कि कुछ स्कूलों ने साफ किया है कि पेरंट्स को एडमिशन कैंसल करने में फीस का एक बड़ा हिस्सा वापस नहीं मिलेगा।
नर्सरी की इस लिस्ट पर शुक्रवार से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। अगर स्कूलों की सीटें खाली रहती हैं तो वे 27 को तीसरी लिस्ट जारी करेंगे। शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन का आखिरी दिन 31 मार्च तय किया है। 1 अप्रैल से नए सेशन के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। स्कूलों के प्रिंसिपल्स का कहना है कि दूसरी लिस्ट में पैरंट्स अपने बच्चे का एडमिशन जरूर करवा लें, चाहे वो छोटे स्कूल में मिल रहा है क्योंकि दूसरी लिस्ट के बाद कई स्कूलों में सीटें फुल हो जाएंगी।
कालकाजी में रहने वाली मिलाप सिंह के बेटे का नाम दूसरी लिस्ट में किसी स्कूल में ना आने परिवार की टेंशन बढ़ गई है। मिलाप कहते हैं, पड़ोस के एक छोटे स्कूल में उसका नाम आया है मगर हम वहां एडमिशन नहीं चाहते। मगर अब ऑप्शन नहीं है इसलिए वहीं एडमिशन करवाना पड़ेगा। वहीं, विकासपुरी में रहने वाली हरमीत कौर का कहना है, मेरे बेटे का नाम एक स्कूल में वेटिंग में आ गया है मगर हम इसके भरोसे रह नहीं सकते इसलिए शुक्रवार को पड़ोस के उस स्कूल में एडमिशन करवाएंगे, जहां पहली लिस्ट में नाम आया था। उस स्कूल में सीटें अब भी खाली हैं।
द्वारका में रहने वाली गुंजन शर्मा की बेटी का नाम दूसरी लिस्ट में इलाके के दूसरे स्कूल में आ गया है। मगर उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन से हमने आज फोन पर बात की मगर फीस वापसी पर उन्होंने कुछ साफ नहीं किया। अब शुक्रवार को स्कूल जाकर ही बात करनी होगी। हालांकि, स्कूल फीस वापस देने के मूड में नहीं लग रहा है।







