• Mon, 29 Apr, 2024
म्यूचुअल फंड्स में SIP अकाउंट्स की संख्या पहली बार 5 करोड़ के पार, SIP के जरिए निवेश बना बेहतर तरीका

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 10 Feb 2022 12:18 IST

म्यूचुअल फंड्स में SIP अकाउंट्स की संख्या पहली बार 5 करोड़ के पार, SIP के जरिए निवेश बना बेहतर तरीका

म्यूचुअल फंड में  systematic investment plans के जरिए किए जाने वाला निवेश बेहतर लोकप्रिय तरीका है. यही वजह है जनवरी 2022 में पहली बार SIP अकाउंट की संख्या 5 करोड़ का पार जा पहुंचा है. AMFI द्वारा जारी किए डाटा से इस बार खुलासा हुआ है. 

कोरोना महामारी में जिस प्रकार रिकॉर्ड डीमैट खाते खुले हैं उसी तरह Systematic Investment Plans के जरिए अपरोक्ष रुप से छोटे निवेशक म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश कर बाजार में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं. जिसके चलते जनवरी 2022 में पहला बार SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले SIP अकाउंट्स की संख्या 5 करोड़ के पार जा पहुंचा है. जनवरी में 14 लाख नए SIP अकाउंट्स जोड़ गए हैं.

दिसंबर महीने में कुल 4.90 करोड़ SIP अकाउंट्स थे जो अब 5.04 करोड़ हो चुका है.  म्यूचुअल फंड्स में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में जनवरी 2022 में 11,516 करोड़ रुपये का निवेश आया है. वही इस दौरान कुल फोलियो की संख्या 12.31 करोड़ पर जा पहुंचा है.

जानकारों के मुताबिक निवेशक म्यूचुअल फंड में systematic investment plan के जरिए निवेश की अहमियत को समझने लगे हैं. भले ही बाजार में तेजी हो या गिरावट निवेशक अपने systematic investment plan के तहत निवेश को जारी रख रहे हैं.

कोरोना महामारी ने मार्च 2020 में जब दस्तक दिया और शेयर बाजार में भारी गिरावट आई उसके बाद जिन निवेशकों ने systematic investment plan के जरिए म्यूचुअल फंड्स के इक्विटी फंड में निवेश किया है उन्हें जबरदस्त मुनाफा हो रहा है.  अब बाजार में अस्थिरता होने के बावजूद अपना SIP प्लान निवेशक जारी रख रहे हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दौर में जब शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बादल छंटेंगे तो और ज्यादा म्यूचुअल फंड में SIP में निवेश बढ़ेगा.

 

 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें  24x7newspoint  पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 24x7newspoint  पर पढ़ें  देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर फॉलो करें.

Latest news