• Fri, 17 May, 2024
धाकड़ फीचर्स के साथ नया Suzuki Avenis Scooter भारत में लॉन्च, मिला नेविगेशन और मोबाइल App

ऑटो /टेक

Updated Fri, 19 Nov 2021 12:48 IST

धाकड़ फीचर्स के साथ नया Suzuki Avenis Scooter भारत में लॉन्च, मिला नेविगेशन और मोबाइल App

Suzuki Motorcycle India ने बिल्कुल नया Avenis स्पोर्टी स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 86,700 रुपए है. भारत में इस नए स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS एनटॉर्क और Honda डिओ से होगा. कंपनी ने अवेनिस स्पोर्टी के साथ काफी सारे नए फीचर्स दिए हैं और युवा ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर इसे तैयार किया गया है. इसके साथ सुजुकी स्मार्ट कनेक्ट ऐप भी दी गई है जो स्मार्टफोन को स्कूटर से जोड़ती है.

टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

Suzuki ने Avenis के साथ 125 सीसी इंजन दिया है जो FI तकनीक वाला है. ये इंजन 8.7 बीएचपी ताकत और 10 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस स्कूटर का कुल भार 106 किग्रा है. सुजुकी अवेनिस के सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स में सुजुकी राइड कनेक्ट तकनीक आती  है जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्कूटर को बॉडी पर लगा LED हैडलैंप और LED टेललाइट दिया गया है जो इसकी स्टाइल को और बेहतर बनाते हैं.

नई अवेनिस 5 रंगों में उपलब्ध

Suzuki ने नए अवेनिस को 5 रंगों में उपलब्ध कराया है जिनमें मैटेलिक ट्राइटन ब्लू शामिल है और ये रेस एडिशन के साथ मिलेगा. रेस एडिशन के साथ सुजुकी रेसिंग ग्राफिक्स दिए गए हैं जो इसे सामान्य से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. अवेनिस मैटेलिक मैट फाइब्रॉइन ग्रे/मैटेलिक लश ग्रीन की कीमत 86,700 रुपए है, वहीं पर्ल ब्लेज ऑरेंज/ग्लास स्पार्कल ब्लैक की कीमत 86,700 रुपए है. स्कूटर के मैटेलिक मैट ब्लैक/ग्लास स्पार्कल ब्लैक की कीमत 86,700 रुपए रखी गई है और पर्ल मिराज व्हाइट/मैटेलिक मैट फाइबरॉन ग्रे की कीमत 86,700 तय की गई है. अंत में मैटेलि ट्राइटन ब्लू रेस एडिशन की कीमत 87,000 रुपए रखी गई है.

 
 
 

 

Latest news