राज्य
Updated Fri, 26 Mar 2021 10:05 IST
फिल्म ‘दबंग 3’ की हीरोइन की नई फिल्म को झटका, कोरोना के चलते टला मुंबई में होने जा रहा ये कार्यक्रम
फिल्म ‘दबंग 3’ में सलमान खान की हीरोइन रहीं अभिनेत्री सई मांजरेकर की अगली फिल्म का यहां रविवार को होने वाला कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया गया है। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शहादत पर बनी फिल्म 'मेजर' के निर्माताओं के मुताबिक इसकी नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शहादत और उससे पहले उनके प्रेरक जीवन की झलकियां पेश करने जा रही इस फिल्म में निर्माता, निर्देशक व अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई ने अहम किरदार निभाया है। ये सई की फिल्म ‘दबंग 3’ के बाद दूसरी फिल्म होगी और इस पर मुंबई की पूरी फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें टिकी हैं।
फिल्म ‘मेजर’ अभी तक के हिसाब से 2 जुलाई 2021 को रिलीज होनी है। फिल्म में शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में हैं। सशी किरण टिक्का इस फिल्म के निर्देशक हैं और अभिनेता अदिवि शेष फिल्म की शीर्षक भूमिका में दिखाई देंगे।