Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Fri, 2 Jul 2021 21:44 IST
नई दिल्ली. देश में तीसरी लहर को टालने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन आपूर्ति को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. इसी क्रम में अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन&जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के लिए भारत सरकार बातचीत कर रही है. यह बात नेशनल कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. वीके पॉल ने शुक्रवार को बताई है.
पॉल ने यह भी कहा है कि जॉनसन&जॉनसन की ये वैक्सीन हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिक ई द्वारा बनाई जाएगी. उन्होंने कहा-प्लान के मुताबिक इस वैक्सीन का उत्पादन बायोलॉजिक ई में किया जाएगा.
हाल में कंपनी ने किया था दावा- डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कारगर है वैक्सीन
बता दें कि जॉनसन&जॉनसन ने हाल ही में कहा था कि उसकी वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट समेत अन्य वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी वैक्सीन बीटा वैरिएंट से ज्याद डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ कारगर है.
कंपनी ने कहा था-भारत में वैक्सीन के अप्रूवल के लिए प्रयासरत
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि क्योंकि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने अब क्लीनिकल स्टडीज की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, इसलिए वह इसके शीघ्र-से-शीघ्र भारत में मौजूदगी के लिए प्रयत्नरत है. कंपनी ने भी कहा था कि वैक्सीन को लेकर उसकी केंद्र सरकार से बातचीत भी चल रही है.







