Thu,
18 Dec, 2025
राज्य
Updated Wed, 24 Mar 2021 15:30 IST
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने गायिका नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल के सेट पर शगुन का लिफाफा उपहार में दिया हैl इसके पीछे कारण यह है कि नेहा कक्कड़ की शादी के बाद दोनों पहली बार मिले हैंl इसके चलते उन्होंने शगुन का लिफाफा नेहा कक्कड़ को दिया हैl नीतू कपूर हाल ही में इंडियन आइडल के सेट पर नजर आई थीl
नीतू इसके पहले पिछली बार अपने पति ऋषि कपूर के साथ शो पर नजर आई थीl उन्होंने यह भी कहा कि यह उपहार उनके और ऋषि कपूर की ओर से हैl नीतू ने कहा, 'भारत में यह चलन है कि जब आप शादी के बाद किसी से पहली बार मिलते है तो उन्हें शगुन देते हैंl मैं तुम्हें शगुन का लिफाफा तब नहीं दे पाई थीl तो यह मेरे और ऋषि जी की ओर से हैl तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा रहे और मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूंl' इसके साथ ही उन्होंने एक सुनहरे रंग का लिफाफा नेहा कक्कड़ को दियाl
नेहा कक्कड़ इसे पाकर काफी चकित रह गईl वह कुछ कह नहीं पाईl उन्होंने नीतू कपूर का आभार व्यक्त कियाl नेहा कक्कड़ ने गायक रोहनप्रीत सिंह से पिछले वर्ष अक्टूबर में शादी कर ली हैl कोरोना के दौरान शादी करने वालों में यह जोड़ी भी शामिल हैl उन्होंने ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया थाl नीतू कपूर ने यह भी कहा कि लोग ऋषि कपूर जी को अच्छे और खुशी मन से याद करें ना कि दुखी होकरl उन्होंने कहा, 'मैं यहां आकर खुश हूं और मैं अपनी यादें उनके साथ संजोकर रखना चाहती हूंl'
ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया थाl 2 साल उनकी कैंसर से लंबी लड़ाई चलीl नीतू कपूर अक्सर अपने पति को समर्पित पोस्ट लिखती रहती हैंl नीतू ने जुग जुग जियो फिल्म में भी काम किया हैl इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की अहम भूमिका है।







