• Tue, 16 Dec, 2025
पुणे में राकांपा नेता को गोली मारी, घायल

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 1 Jun 2021 22:30 IST

पुणे में राकांपा नेता को गोली मारी, घायल

पुणे:  महाराष्ट्र में पुणे जिले के बारामती के एक राकांपा नेता को सोमवार शाम बाइक सवार दो लोगों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना संभाजी नगर इलाके के मालेगांव में उस समय हुई, जब रविराज तावड़े (40) अपनी पत्नी के साथ एक दुकान पर खरीदारी कर रहे थे।
तावड़े की पत्नी रोहिणी तावड़े पुणे जिला परिषद की सदस्य हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविराज तावड़े जैसे ही अपनी कार से सामान लेने उतरे, बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनपर गोली चला दी जो उनके सीने में लगी।
उन्होंने बताया कि बारामती के एक अस्पताल में तावड़े का इलाज चल रहा है।
 

Latest news