Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Wed, 24 Mar 2021 10:01 IST
NIFT Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत कुल 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और पात्र आवेदक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) नौकरी 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 07 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
NIFT की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमफिल या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित फील्ड में कम से कम पंद्रह साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन करते वक्त ध्यान रखें यह बातें
आवेदन करते वक्त उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए 07 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जॉब नोटिफिकेशन 2021 के लिए आवेदन कर दें। इसके अलावा आवेदन पत्र योग्यता, अनुभव, आयु, जाति के समर्थन में संबंधित दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें। इसके अलावा नॉन-रिफंडेबल डिमांड ड्राफ्ट पर किया जा सकता है।







