• Mon, 20 May, 2024
खुले में नमाज सहन नहीं किया जाएगा....हरियाणा CM खट्टर का बड़ा बयान

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 10 Dec 2021 22:28 IST

खुले में नमाज सहन नहीं किया जाएगा....हरियाणा CM खट्टर का बड़ा बयान

गुरुग्राम: खुले में नमाज को लेकर एक बार फिर शुक्रवार को गुरुग्राम में विरोध की घटनाएं सामने आईं है। उधर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस पूरे मामले में सख्त बयान आया है। सीएम खट्टर ने कहा कि कोई अगर अपनी जगह पर नमाज पढ़ता है, पाठ पढ़ता है उसमें हमें कोई दिक़्क़त नहीं है। खुले में ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। दरअसल आज हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम के सेक्टर-37 में खुले में नमाज का विरोध किया।

सीएम खट्टर ने कहा कि नमाज पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, ये कतई भी सहन नहीं की जाएगी। लेकिन सभी साथ में बैठकर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने भी कहा है कि बहुत सी हमारे पास जमीन है, जहां हमें अनुमति दी जाए, या कुछ जमीनें ऐसी हैं जो उनकी होगी या वक्फ की होगी वो कैसे उन्हें उपलब्ध कराया जा सके... या तो अपने घर में नमाज पढ़ें।

खुले में नमाज पढ़ करके आपसी टकराव नहीं होना चाहिए। इसे किसी भी हालत में टकराव नहीं होने देंगे। कुछ बैठ करके बातचीत करके आपस में फैसला किया गया था लेकिन वो सब वापस ले लिया है। अब नए सिरे से सारी बातचीत करके...सबको फसिलिटी मिले। किसी के अधिकारों का हस्तक्षेप न करे।

 

Latest news