• Fri, 19 Apr, 2024
नफ्ताली बेनेट बोले- ईरान को एटमी हथियार नहीं बनाने देंगे, कोई भी डील नामंजूर

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 25 Nov 2021 22:27 IST

नफ्ताली बेनेट बोले- ईरान को एटमी हथियार नहीं बनाने देंगे, कोई भी डील नामंजूर

यरूशलम. इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett)ने साफ कर दिया है कि उनका देश किसी भी सूरत में ईरान (Israel-Iran Conflict) को एटमी ताकत (Nuclear Power) नहीं बनने देगा. बेनेट का बयान एक तरह से अमेरिका को भी संकेत है कि अगर वो ईरान के साथ किसी भी तरह की एटमी डील करता है, तो वो इजराइल को मंजूर नहीं होगी. एक प्रोग्राम में उन्होंने अमेरिका को बिना नाम लिए वॉर्निंग भी दी. इतना ही नहीं पूर्व सरकार और PM नेतन्याहू को भी घेरे में लिया.

बेनेट ने कहा- ‘अगर दुनिया ईरान के साथ उसका एटमी प्रोग्राम रोकने के लिए कोई डील करती है, तो जरूरी नहीं कि इजराइल इसका समर्थन करे. 2015 में हमसे जो गलती हुई थी, उसे दोहराया नहीं जाएगा. हमें आशंका है कि इजराइल किसी डील को नहीं मानेगा. इजराइल को ये भी लगता है कि ईरान एटमी हथियार बनाने के बहुत करीब पहुंच चुका है.’

प्रधानमंत्री बनने के बाद बेनेट ने ईरान को लेकर इतना सख्त रवैया नहीं दिखाया था. तब उन्होंने कहा था- अगर ईरान के एटमी हथियार प्रोग्राम को रोकने के लिए कोई डील होती है तो इजराइल भी साथ देगा, लेकिन मंगलवार को वो इससे मुकर गए. इसका एक मतलब यह भी है कि ईरान को लेकर शायद अमेरिका और इजराइल की सोच अलग होती जा रही है. बेनेट ने इसे कबूल भी किया और कहा- यह मुश्किल वक्त है. मुमकिन है कि इस वक्त हमारे करीबी दोस्तों से भी मतभेद हो जाएं। यह तय है कि इजराइल किसी भी डील का हिस्सा नहीं बनेगा.

कुल मिलाकर लंबी चुप्पी के बाद इजराइली प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि दुनिया साथ हो या न हो, खासतौर पर अमेरिका साथ नहीं भी देता है तो भी इजराइल हर कीमत पर ईरान को एटमी हथियार बनाने से रोकेगा. इसके लिए वो किसी करार या डील को नहीं मानेगा. इसका सीधा सा मतलब है कि इस मुद्दे पर ईरान-इजराइल जंग किसी भी वक्त छिड़ सकती है.

 इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मुश्किल में, पूर्व सहयोगी ने भ्रष्‍टाचार मामले में उनके खिलाफ दी गवाही
इजरायल का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब है और वह इससे पहले ही उसे रोकना चाहता है. कुछ इजरायली रक्षा अधिकारियों का कहना है कि गर्मी तक ईरान पर हमला कर देना चाहिए, क्योंकि ईरान इतनी क्षमता हासिल करने वाला है कि वह इजरायल की हवाई पहुंच से दूर हो जाएगा.

Latest news