• Thu, 09 May, 2024
सरकार के खिलाफ पोस्ट लिखने पर छात्र का मर्डर, 20 आरोपी छात्रों को मौत की सजा का ऐलान

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 9 Dec 2021 22:47 IST

सरकार के खिलाफ पोस्ट लिखने पर छात्र का मर्डर, 20 आरोपी छात्रों को मौत की सजा का ऐलान

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) की एक अदालत ने करीब 2 साल पहले छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर देने के आरोप में 20 छात्रों को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है. घटना के वक्त मृतक और दोषी छात्र ढाका में बांग्लादेश यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी में पढ़ाई कर रहे थे. 

फेसबुक पर सरकार के खिलाफ लिखी पोस्ट

अभियोजन पक्ष के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र 21 वर्षीय छात्र अबरार फहाद ने भारत के साथ नदी जल बंटवारे का समझौता न हो पाने पर सत्तारूढ़ अवामी लीग (Awami League) सरकार की आलोचना की थी. इसके लिए अबरार फहाद ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था.

सरकार समर्थक छात्रों ने पीटकर कर दिया मर्डर

आरोप है कि फहाद की इस पोस्ट से नाराज होकर अवामी लीग (Awami League) की छात्र इकाई बांग्लादेश छात्र लीग (BCL) से जुड़े छात्रों ने 6 अक्टूबर 2019 को उस पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर मर्डर कर डाला. हत्या के बाद सभी आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए. 

घटना के बाद BCL ने सभी आरोपी छात्रों को संगठन से निष्कासित कर दिया था. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी कड़ा कदम उठाते हुए आरोपी छात्रों को संस्थान से निष्कासित कर दिया था.

जज ने 20 छात्रों को सुनाई फांसी की सजा

ढाका की फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज अबू जफर मोहम्मद कमरुज्जमां ने 2 साल बाद इस मामले में फैसला सुनाया. उन्होंने मामले में चार्जशीट किए गए सभी 25 छात्रों को घटना का दोषी ठहराया. साथ ही उनमें से 20 आरोपियों को फांसी की सजा (Death Penalty) का ऐलान किया. वहीं बाकी 5 को आजीवन कारावास की सजा की घोषणा की गई. जज ने कहा कि मामले की क्रूरता को देखते हुए और घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए वे दोषियों को मृत्युदंड देने के लिए मजबूर हुए. 

 

Latest news