राज्य
Updated Fri, 22 Dec 2023 11:12 IST
Mulayam Singh: लोकसभा चुनाव से पहले सपा का प्लान, नेताजी का कद और बड़ा करने की तैयारी; रामसुतार से मिले अखिलेश
समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले नेताजी का कद और बड़ा करने की तैयारी में है। मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नोएडा में तैयार होगी। सैफई में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अखिलेश यादव ने पद्मभूषण मूर्तिकार रामसुतार से मुलाकात कर प्रतिमा बनाने की अपील की है।लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नेताजी का कद और बड़ा करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में पार्टी ने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आदमकद प्रतिमा तैयार कराने की योजना तैयार की है। सोमवार को नोएडा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पद्मभूषण मूर्तिकार रामसुतार से मुलाकात कर प्रतिमा बनाने की अपील की।अखिलेश ने रामसुतार को सैफई आने के लिए आमंत्रित किया है। सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव गोपनीय तरीके से नोएडा पहुंचे। नोएडा में उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं था। वह मशहूर मूर्तिकार रामसुतार से मिलने पहुंचे। मौके पर नेताजी की प्रतिमा बनाने के लेकर दोनों में बातचीत हुई।
उन्होंने रामसुतार का स्टूडियो भी देखा। हालांकि प्रतिमा कितनी बड़ी इसका फैसला रामसुतार के सैफई जाने के बाद ही होगा। बताया जा रहा है कि मामले में पार्टी की ओर से एक से अधिक प्रतिमा बनाने का ऑर्डर दिए जा सकते हैं। हालांकि नेताजी की पहली प्रतिमा सैफई में स्थापित किए जाने की बात कही जा रही है।
इससे पहले मूर्तिकार रामसुतार ने महात्मा गांधी की कई प्रतिमाओं के अलावा विश्व की सबसे ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, चंबल देवी की मूर्ति समेत अनगिनत प्रतिमाएं तैयार की हैं। उनको पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह 95 वर्ष के हैं।