Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Wed, 30 Jun 2021 21:44 IST
लखनऊ. 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल यूपी के नए डीजीपी होंगे. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगा दी है. अब तक मुकुल गोयल बीएसएफ में तैनात थे. यूपीएससी ने नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डॉ आरपी सिंह के नाम का पैनल यूपी सरकार को भेजा था. मुकुल गोयल की मंगलवार देर शाम सीएम योगी से भी मुलाकात की ख़बर भी आई थी. मुकुल गोयल यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं. आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं. कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं. आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं. गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.







