• Thu, 28 Mar, 2024
मृत पति के स्पर्म से बनना चाहती हैं मां, सामने आ गई ये बड़ी अड़चन

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 8 Dec 2021 18:41 IST

मृत पति के स्पर्म से बनना चाहती हैं मां, सामने आ गई ये बड़ी अड़चन

लंदन: ब्रिटेन की रहने वाली 35 साल की Jade Payne के पति की मौत 10 साल पहले हो चुकी है. हालांकि मरने से पहले उन्होंने एक IVF सेंटर में अपने शुक्राणु (Sperm) फ्रीज करा दिए थे. वे अब उन शुक्राणुओं की मदद से मां बनने का सपना पूरा करना चाहती हैं. हालांकि एक तकनीकी जटिलता ने उनका मां बनने का सपना अधर में लटका दिया है. 

ब्रेन ट्यूमर से पति की हुई मौत

ब्रिटेन के Northants की रहने वाली Jade Payne के पति Daniel को ब्रेन ट्यूमर की बीमारी थी. अपनी जिंदगी पर खतरे को देखते हुए उन्होंने वर्ष 2009 में स्पर्म (Sperm) फ्रीज करा दिए थे. बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ने के बावजूद वे जीत नहीं पाए और आखिरकार वर्ष 2019 में उनकी मौत हो गई. जीवन के आखिरी दिनों में पति-पत्नी IVF तकनीक से मां-बाप बनने का प्लान कर रहे थे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. 

फ्रीज स्पर्म से मां बनने की चाहत

पति की मौत से टूट चुकी Jade Payne अब 2 साल बाद उनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं. इसके लिए जेड पायने ने IVF सेंटर में संपर्क कर पति के फ्रीज किए हुए स्पर्म मांगे. लेकिन सेंटर ने यह कहते उनका अनुरोध नामंजूर कर दिया कि मरने से पहले डेनियल ने पिता बनने या किसी को उनके स्पर्म का यूज करने देने के लिए अधिकृत नहीं किया था.

IVF सेंटर ने लगा दी ये शर्त

जेड पायने ने IVF सेंटर की इस बेतुकी दलील पर विरोध जताया और कहा कि वे उनकी पत्नी हैं. इसके चलते उन्हें अपने पति के स्पर्म (Sperm) का इस्तेमाल कर मां बनने का पूरा अधिकार है. इसके बावजूद सेंटर प्रबंधन ने उनकी मांग नहीं मानी और कहा कि वे हाई कोर्ट का ऑर्डर लेकर आएं. उसके बाद ही उन्हें उनके पति के स्पर्म वापस मिल जाएंगे.

हाई कोर्ट जाने की तैयारी में जुटी महिला

IVF सेंटर के इस अजीबोगरीब फरमान के बाद जेड डेनियल हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं. साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से वे पत्र भी इकट्ठे कर रही हैं, जिसमें डेनियल ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी. इन पत्रों को वह सबूत के रूप में कोर्ट में पेश करेंगी, जिससे पति डेनियल के फ्रीज किए हुए स्पर्म (Sperm) मिलने का रास्ता साफ हो सके.

 

Latest news