Tue,
16 Dec, 2025
ताज़ा खबरें
Updated Tue, 15 Feb 2022 13:41 IST
मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट का यह नाम अपने आप में एक दास्तां है. डेब्यू मैच में शतक, सबसे कम उम्र में शतक, सबसे अधिक रन जैसे अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली राज ने सचिन तेंदुलकर का एक ऐसा रिकॉर्ड चुपचाप तोड़ डाला, जिसे बनाने में उन्हें 22 साल से ज्यादा का वक्त लगा. यह अलग बात है कि आईपीएल ऑक्शन की चकाचौंध में इस रिकॉर्ड की कहीं चर्चा नहीं हुई. जी हां, वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे करियर का रिकॉर्ड अब मिताली राज के नाम हो गया है.
12 फरवरी को जब भारत के अधिकांश क्रिकेटप्रेमी आईपीएल ऑक्शन की खबरों में डूबे हुए थे, तब मिताली राज ऐसा रिकॉर्ड बना रही थीं, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हो रहा था. मिताली राज जब 12 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरीं तो उनका वनडे करियर 22 साल 231 दिन का हो गया. इसके साथ ही वह धरती की पहली इंसान बन गईं, जिनका वनडे करियर 22 साल 100 दिन से अधिक है.
इससे पहले पुरुष और महिला क्रिकेट (दोनों) में लॉन्गेस्ट करियर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का है. लेकिन मिताली ने अब सचिन को पीछे छोड़ दिया है. सचिन के नाम अब सिर्फ पुरुष क्रिकेट का लॉन्गेस्ट रिकॉर्ड रह गया है. सचिन ने पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को खेला था.
मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 में खेला था. यह एक अनोखा मैच था, जिसमें बने रिकॉर्ड की दुनिया आज तक बराबरी नहीं कर सकी है. (इन रिकॉर्ड्स् की बात अन्य लेख में करेंगे). बहरहाल, अब संभावना यह है कि मिताली अपने वनडे करियर को 23 साल तक पहुंचा दें. अगर ऐसा हुआ तो कोई शक नहीं कि पहली बार ही होगा.







