• Tue, 16 Dec, 2025
ईरान परमाणु समझौते को लेकर पांच ताकतवर देशों के राजनयिकों की बैठक, जानें क्‍या हुआ

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 20 Jun 2021 22:06 IST

ईरान परमाणु समझौते को लेकर पांच ताकतवर देशों के राजनयिकों की बैठक, जानें क्‍या हुआ

वियना। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नियंत्रित करने के लिए साल 2015 में किए गए ऐतिहासिक परमाणु समझौते को दोबारा लागू कराने को लेकर रविवार को ईरान और दुनिया के पांच शक्तिशाली देशों के राजनयिकों के बीच वार्ता हुई। बैठक में इस बात को लेकर चिंता जताई गई कि ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति परमाणु समझौते को लागू कराने में अड़चन पैदा कर सकते हैं। बैठक में शामिल राजनयिकों का कहना था कि उन्होंने जिन मसलों पर वार्ता की है उन्हें संबंधित देशों की सरकारों से मंजूरी मिलना भी जरूरी है।

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के एक होटल में चीन, जर्मनी, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिकों ने छठे दौर की वार्ता के तहत अंतिम बैठक की। इस मसले पर रूस के शीर्ष प्रतिनिधि मिखाइल उल्यानोव ने ट्वीट कर कहा कि संयुक्त व्यापक कार्य योजना के सदस्य वियना में होने वाली वार्ता में आगे की योजना पर फैसला करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान परमाणु समझौते को दोबारा लागू करने के लिए योजना लगभग तैयार कर ली गई है लेकिन इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

 

 

Latest news