• Thu, 16 May, 2024
मध्य प्रदेश: भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 3 Jun 2021 20:30 IST

मध्य प्रदेश: भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे प्रदेश के 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने दिये सामूहिक इस्तीफे

भोपाल/ जबलपुर/ ग्वालियर. ग्वालियर में जूनियर डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर सामूहिक इस्तीफा दिया है. यहां करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है. वहीं जबलपुर में 400 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है और भोपाल में भी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (juda) ने भी आंदोलन जारी रखने और सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया है.  एक जूनियर डॉक्टर ने बताया, "आज मध्य प्रदेश में सभी 3000 जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है, ये हमारी मजबूरी है. हम अपने माननीय से अनुरोध करते हैं कि हमारी मांगे मानी जाएं."

इधर, भोपाल जूनियर डॉक्टर ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. जूडा ने मेडिकल से जुड़े दूसरे संघ का समर्थन होने का भी दावा किया. दूसरे राज्यों के स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर का समर्थन है. वहीं जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कॉलेज अस्पताल के क़रीब 400 जूनियर डॉक्टरो ने दिया सामूहिक इस्तीफे दिये. बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट ने आज ही जूनियर डॉक्टरों को 24 घंटे के अंदर हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने का आदेश दिया था. साथ ही प्रदेश सरकार कहा था कि अगर डॉक्टर्स ने हड़ताल नहीं खत्म की तो उन पर कड़ी कार्रवाई करें.

 

 

Latest news