• Sun, 19 May, 2024
लखनऊ-सीएम @myogiadityanath ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में दिए सख्त दिशा निर्देश..

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 19 Apr 2022 15:20 IST

लखनऊ-सीएम @myogiadityanath ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में दिए सख्त दिशा निर्देश..

-सुदृढ कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत दिया दिशा-निर्देश
-त्यौहारों को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश
-आगामी ईद और अक्षय तृतीया को देखते हुए निर्देश
-पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा-सीएम
-थानाध्यक्ष लेकर एडीजी तक को संवाद करने के निर्देश
-24 घंटे में धर्मगुरुओं, प्रतिष्ठित जनों से संवाद करें-सीएम
-अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से संवाद बनाएं-सीएम
-अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ सतत संवाद बनाएं-सीएम
-हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों-सीएम
-स्थानीय जरूरतों के दृष्टिगत सभी जरूरी प्रयास किए जाएं'
-शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं'
-अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए- सीएम
-धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों-
सीएम
-यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो-सीएम
-सभी क्षेत्रीय अधिकारी तैनाती क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें-सीएम
-तहसीलदार,एसडीएम अपने तैनाती क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें-
सीएम
-थानाध्यक्ष सीओ भी अपनी तैनाती के क्षेत्र में रात्रि विश्राम करें-सीएम
-इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए-
सीएम
-सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है-सीएम
-माइक का प्रयोग किया जा सकता है-सीएम योगी
-माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए-सीएम
-अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए-सीएम
-नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं-सीएम
-कोई धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए-सीएम

Latest news