• Tue, 21 May, 2024
लाउडस्पीकर पर लाउड पॉलिटिक्स! BJP नेता बांट रहे लाउडस्पीकर, आदित्य ठाकरे बोले- राज ठाकरे महंगाई का मुद्दा उठाए

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 16 Apr 2022 17:42 IST

लाउडस्पीकर पर लाउड पॉलिटिक्स! BJP नेता बांट रहे लाउडस्पीकर, आदित्य ठाकरे बोले- राज ठाकरे महंगाई का मुद्दा उठाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे के ईद तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के अल्टीमेटम दिया है. इस पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण और पर्यटन विभाग के मंत्री आदित्य ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि लाउडस्पीकर हटवाने के बजाय उन्हें बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाना चाहिए. पेट्रोल, डीजल और CNG के बारे में बोलना चाहिए. उन्हें हाल के 2-3 सालाें पर ध्यान देना चाहिए, न कि पिछले 60 साल पर.

वहीं महाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान और हनुमान चालीसा का विवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गया है. श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष और भाजपा के सदस्य सुधीर सिंह ने ऐलान किया है कि अजान के समय वह लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उन्होंने इसकी शुरूआत भी कर दी है. उनका कहना है कि काशी को काबा मत बनाओ. यहां सुबह की शुरुआत हनुमान चालीसा और सुप्रभात गायन से होगी.

राज ठाकरे के बयान पर NCR नेता शरद पवार, शिवसेना सांसद संजय राउत भी राज ठाकरे पर तंज कस चुके हैं. इधर, राज ठाकरे के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में कई जगहों पर मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई. यहां तक कि दादर में शिवसेना मुख्यालय के बाहर भी गाड़ी के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर पहुंच गए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर जारी विवाद के बीच बीजेपी के बड़े नेता मोहित कंबोज ने मुंबई के कई इलाकों में लाउडस्पीकर बांट दिए हैं. मोहित कंबोज ने बताया कि हनुमान जयंती को देखते हुए वे मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में लाउडस्पीकर पहुंचाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश से लाउडस्पीकर के लिए 9 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हनुमान जयंती के दिन 5000 लाउडस्पीकर बांटें जाएंगे. मोहित ने बताया कि हमने मंदिरों में भजन कीर्तन के लिए नवरात्र में मुफ्त लाउडस्पीकर देने का संकल्प लिया था. उसे हम पूरा कर रहें.

मोहित ने कहा कि मस्जिदों में अजान होती है. वहां सुप्रीम कोर्ट के नियमों और राज्य सरकार की धज्जियां उड़ाई जाती है, हम लोग उसके खिलाफ है. अब तो मस्जिदों में नही मदरसे में भी लाउडस्पीकर लगते है, जो कानूनी रूप से गलत है. कोर्ट की जो गाइडलाइन है उसे मस्जिदों, मौलानाओं और मौलवी को फॉलो करना चाहिए.

Latest news