Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Thu, 25 Mar 2021 9:42 IST
नई दिल्ली। आंधप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह ही अब दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर में मुंडन किया जाएगा। मंदिर के बाहर गंदगी को रोकने के लिए मंदिर समिति ने तिरुपति बालाजी जैसी व्यवस्था को लागू करने का फैसला लिया है। इससे मंदिर परिसर के बाहर स्वच्छता बनी रहेगी और बच्चों का मुंडन कराने वाले भक्तों को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
झंडेवाला देवी मंदिर समिति के प्रबंधक रविंद्र गोयल ने बताया कि समिति ने पिछले दिनों ही मुंडन करने के लिए परिसर में स्थान निर्धारित किया गया है, जहां दिल्ली व दिल्ली के बाहर से आकर भक्त बच्चों का मुंडन करा सकते हैं। इसके लिए मंदिर समिति ने बाल काटने वाले दो लोगों को भी इसके लिए तैनात किया है, जो मंदिर के अंदर ही बच्चों का मुंडन करेंगे।
इसके साथ ही मुंडन कराने वालों को मंदिर से रसीद दी जाएगी, जो उन्हें नियुक्त किए गए व्यक्तियों को देनी होगी। इसके बाद वे मुंडन करेंगे। इसके लिए लोगों को 100 रुपये खर्च करने होंगे। अब तक लोग मंदिर के बाहर मुंडन कराते थे, जिससे बाहर लोग उनसे मनमानी रकम वसूलते थे।
इससे लोगों को परेशानी होती थी। ऐसे में बहुत से लोगों की शिकायत मिली थी। मुंडन करने के बाद लोग बाहर ही कटे हुए बाल छोड़कर चले जाते थे, जिससे मंदिर परिसर में गंदगी फैलती थी। इसके आसपास के दुकानदार भी आकर शिकायत करते थे।
इसके बाद समिति ने नई व्यवस्था को शुरू किया, जिससे अब भक्त व बाहर बैठे दुकानदार खुश हैं। कोरोना के चलते औजारों को किया जा रहा सैनिटाइज राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जिन दो लोगों को मुंडन करने के लिए नियुक्त किया है।







