• Fri, 10 May, 2024
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी! अभी भी ICU में जारी है सुर कोकिला का इलाज

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 16 Jan 2022 21:17 IST

लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी! अभी भी ICU में जारी है सुर कोकिला का इलाज

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर का अब भी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी। 92 वर्षीया गायिका कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण मौजूद हैं। इसके अलावा वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं।

रिपोर्ट के अनुसार लता मंगेशकर की तबीयत खराब हो गई है। फिलहाल उनके पास डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे मौजूद है जो उनकी देखभाल कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकता हूं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि उन्हें अभी कितने समय तक आईसीयू में रहने की जरूरत है।

मंगेशकर को पिछले सप्ताह 11 जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। ब्रीच कैंडी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतीत समदानी ने पीटीआई को बताया, ‘‘वह (लता मंगेशकर) अब भी आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है।’’

मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने गुरुवार को कहा था कि गायिका की सेहत पहले से बेहतर हो रही है और उन्होंने मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। भारतीय सिनेमा जगत में सबसे मशहूर और लोकप्रिय गायकों में से एक लता मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं।

Latest news